वाशिंगटन: अमेरिका से पीएचडी करने वाले विदेशी नागरिकों को एच-1बी वीजा नियमों से छूट दिए जाने की वकालत करने वाले एक विधेयक को प्रतिनिधि सभा में फिर से पेश किया गया है. इस विधेयक के अनुसार विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी या गणित में अमेरिकी पीएचडी धारक विदेशी मूल के नागरिकों पर अमेरिका में रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड व एच-1बी वीजा संबंधी शर्तें लागू नहीं होनी चाहिए. ये वीजा सालाना आधार पर जारी किए जाते हैं.
सांसद एरिक पॉलसन व माइक क्विगले द्वारा पेश यह विधेयक भारतीयों के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि अमेरिका में पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों में भारतीयों की संख्या काफी अधिक होती है. उल्लेखनीय है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की नयी सरकार वीजा संंबंधी नियमों को कड़ा करने के लिए लगातार कदम उठा रही है.
पीएम मोदी की राह पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रेडियो पर अंग्रेजी में कही मन की बात