इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर घाटी में हिंसा रोकने को कहा. विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय बलों द्वारा लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इस पर गंभीर चिंता प्रकट की है.
अजीज ने भारत पर कश्मीर के स्थानीय आंदोलन का अपमान करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत बहुसंख्यक कश्मीरियों को अल्पसंख्यक बनाने के लिए कश्मीर की जनसांख्यिकी को बदलने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस पर संयुक्त राष्ट्र का ध्यान खींचा है. उन्होंने आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए कश्मीरियों के संघर्ष में उन्हें पाकिस्तान की ओर से पूरा समर्थन देने की बात दोहरायी.
कश्मीर में सेना ने 24 घंटों में मार गिराये 10 आतंकवादी