ब्रिटेन में स्कूली छात्राएं मांग रहीं हैं ऐसी ड्रेस पहनने का अधिकार, पढ़ें क्या है विवाद

लंदन : ब्रिटेन के एक गर्ल्स स्कूल में लड़कियों के कंधे दिखने वाले टॉप पहनने पर प्रतिबंध ने एक विवाद छेड़ दिया है. छात्राओं ने संस्थान पर पोशाक के नियमों को लेकर लड़कियों को ‘सेक्सुअलाइज’ करने का आरोप लगाया. केंट का साइमन लांगटन गर्ल्स ग्रामर स्कूल छात्राओं की आलोचना का सामना कर रहा है. छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 7:24 PM

लंदन : ब्रिटेन के एक गर्ल्स स्कूल में लड़कियों के कंधे दिखने वाले टॉप पहनने पर प्रतिबंध ने एक विवाद छेड़ दिया है. छात्राओं ने संस्थान पर पोशाक के नियमों को लेकर लड़कियों को ‘सेक्सुअलाइज’ करने का आरोप लगाया. केंट का साइमन लांगटन गर्ल्स ग्रामर स्कूल छात्राओं की आलोचना का सामना कर रहा है.

छात्राओं का पक्ष
केंट लाइव की खबर के मुताबिक, माध्यमिक विद्यालय की परेशान छात्राओं ने कंधे दिखने वाले टॉप पहनने पर प्रतिबंध के इस नियम को खत्म करने के लिए एक याचिका तैयार की है. याचिका में कहा गया है कि यह तर्क कि कंधे कार्यस्थल पर नहीं दिखने चाहिए, अप्रासंगिक हैं क्योंकि हमारी पीढ़ी भविष्य का कार्यबल है.

स्कूल का पक्ष
स्कूल की प्रधानाध्यापिका के मैथ्यू बाक्सटर के हवाले से कहा गया है कि स्कूल में लड़कियों का कंधे दिखने वाला टॉप पहनना ‘अभद्र’ है. इस विषय पर उप प्रमुखों के साथ चर्चा की गयी और यह फैसला लिया गया कि स्कूल यह सुनिश्चित करेगा कि एक ही ड्रेस कोड सभी छात्राओं के लिए लागू हो.

Next Article

Exit mobile version