अमेरिका : मिसिसिपी गोलीबारी में आठ व्यक्तियों की मौत

ब्रूकहैवन (अमेरिका) : अमेरिका के मिसिसिपी में अधिकारियों ने आज कहा कि गोलीबारी में शेरिफ के डिप्टी सहित आठ व्यक्तियों के मारे जाने के बाद एक संदिग्ध उसकी हिरासत में है. मिसिसिपी जांच ब्यूरो के प्रवक्ता वारेन स्ट्रेन ने कहा कि गोलीबारी कल रात ग्रामीण लिंकोन काउंटी में तीन अलग-अलग घरों में हुई. इनमें से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2017 9:12 PM

ब्रूकहैवन (अमेरिका) : अमेरिका के मिसिसिपी में अधिकारियों ने आज कहा कि गोलीबारी में शेरिफ के डिप्टी सहित आठ व्यक्तियों के मारे जाने के बाद एक संदिग्ध उसकी हिरासत में है. मिसिसिपी जांच ब्यूरो के प्रवक्ता वारेन स्ट्रेन ने कहा कि गोलीबारी कल रात ग्रामीण लिंकोन काउंटी में तीन अलग-अलग घरों में हुई.

इनमें से दो घर ब्रूकहैवन और एक अन्य बोग चिट्टो में है. क्षेत्र राजधानी जैकसन से 109 किलोमीटर दक्षिण में है. स्ट्रेन ने कहा कि जांचकर्ता सभी तीन स्थानों से सबूत एकत्रित कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि संदिग्ध के खिलाफ आरोप अभी दायर नहीं किये गये हैं जिसे ब्रूकहैवन से गिरफ्तार किया गया था. उद्देश्य के बारे में चर्चा करना अभी ‘जल्दबाजी’ होगी.

Next Article

Exit mobile version