13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाधव मामला: आईसीजे में पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व करेंगे एटॉर्नी जनरल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एटॉर्नी जनरल अश्तर औसफ अली आगामी आठ जून को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में टीम का नेतृत्व करेंगे, जहां ‘एजेंट’ भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में भारत और पाकिस्तान आगे की कार्यवाहियों पर चर्चा के लिए आईसीजे के प्रमुख से मुलाकात करेंगे. समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा मामले […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के एटॉर्नी जनरल अश्तर औसफ अली आगामी आठ जून को हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में टीम का नेतृत्व करेंगे, जहां ‘एजेंट’ भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में भारत और पाकिस्तान आगे की कार्यवाहियों पर चर्चा के लिए आईसीजे के प्रमुख से मुलाकात करेंगे. समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा मामले की संसदीय समिति की मंगलवार को हुई बैठक में एटॉर्नी जनरल को इस मामले में पाकिस्तान की रणनीति पर चर्चा के लिए भेजने का फैसला किया गया. नेशनल स्पीकर अय्याज सादिक ने इस बैठक की अध्यक्षता की.

अखबार के अनुसार ‘एजेंटों’ की बैठक के दौरान उन तरीखों के बारे में चर्चा होगी, जब जाधव के मामले में सुनवाई होगी और संबंधित दस्तावेज सौंपे जायेंगे. पाकिस्तान इस मामले में लिए कार्यवाहक न्यायाधीश नामिक करने के अपना इरादा जता सकता है. आईसीजे में यह प्रावधान है कि किसी मामले में पीठ में अपनी नागरिकता वाला न्यायाधीश नहीं होने पर व्यक्ति को कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में बैठने के लिए चुन सकता है.

जाधव को पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा सुनाई गयी मौत की सजा के खिलाफ भारत ने आईसीजे का रुख किया था. बीते 18 मई को आईसीजे ने जाधव (46) की सजा के तामील पर रोक लगा दी थी. एटॉर्नी जनरल ने समिति की बैठक में भाग लेनेवालों को इस मामले में पाकिस्तान सरकार की रणनीति के बारे में जानकारी दी. खबर है कि समिति के सदस्य सरकार की कानूनी टीम की ओर से पिछली बैठक में दिये गये स्पष्टीकरण से खुश नहीं थे. स्पीकर ने कहा कि मंगलवार को एटॉर्नी जनरल की ओर से दी गयी जानकारी से वह संतुष्ट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें