रूस के साथ डील हुई पक्की: अब भारत एक साथ छुड़ा सकेगा दुश्‍मन की 36 मिसाइलों के छक्के

सेंट पीटर्सबर्ग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर हैं. गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से उनकी मुलाकात हुई. इस दौरान कई समझौते हुए, लेकिन इनमें से सबसे अहम रहा- एस-400 डिफेंस सिस्टम… जिसपर डील पक्की हो गयी है और जल्द ही ये भारत को मिल सकता है. VIDEO: पीएम मोदी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 12:27 PM

सेंट पीटर्सबर्ग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर हैं. गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से उनकी मुलाकात हुई. इस दौरान कई समझौते हुए, लेकिन इनमें से सबसे अहम रहा- एस-400 डिफेंस सिस्टम… जिसपर डील पक्की हो गयी है और जल्द ही ये भारत को मिल सकता है.

VIDEO: पीएम मोदी की रूस यात्रा: जब बॉलीवुड सॉंग ‘जिमी जिमी’ पर थिरकीं रूसी बालाएं

इस संबंध में रूस ने कहा कि वह भारत को विमान भेदी मिसाइल प्रणाली एस-400 त्रिउंफ की आपूर्ति के लिए तैयारी कर रहा है और दोनों सरकारें शर्तों पर ‘‘सामान्य चर्चा’ कर रही हैं. रुस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने संवाददाताओं से कहा कि भारत को विमान भेदी मिसाइल प्रणाली एस-400 की आपूर्ति को लेकर प्रीकान्ट्रैक्ट तैयारियां जारी हैं.

रुस की सरकारी संवाद समिति तास न्यूज एजेंसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रुसी शहर की यात्रा के इतर रोगोजिन के हवाले से कहा, ‘‘यह कहना मुश्किल है कि इसमें और कितना समय लगेगा. सरकारों के बीच एक समझौता है और अब हम शर्तों पर सामान्य रुप से चर्चा कर रहे हैं.’

VIDEO: जब ट्विटर किंग से एक रिपोर्टर ने पूछा- क्या आप ट्वीटर पर हैं ? तो अपनी हंसी रोक नहीं सके पीएम मोदी

यहां उल्लेख कर दें कि यह डिफेंस सिस्टम एक साथ 36 मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम है. खासकर पाकिस्तान और चीन से हमले की स्थिति में भारत इस सिस्टम का बेहतर उपयोग कर सकेगा.

गौर हो कि कि भारत ने गत वर्ष 15 अक्तूबर को रूस के साथ त्रिउंफ वायु रक्षा प्रणाली को लेकर एक समझौते की घोषणा की थी जिसकी कीमत पांच अरब डालर से अधिक है. भारत ने इसके साथ ही चार युद्धपोत निर्माण में सहयोग और कामकोव हेलीकाप्टर के लिए एक संयुक्त निर्माण इकाई स्थापित करने की भी घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version