भारतीय मूल के समलैंगिक लियो वराडकर होंगे आयरलैंड के प्रधानमंत्री, जून के अंत में लेंगे शपथ

लंदन : भारतीय मूल के डॉक्टर लीयो वराडकर का आयरलैंड का प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है. समलैंगिक लियो वराडकर ने आज सत्ताधारी फाइन गेल पार्टी के नेतृत्व चुनाव में जीत ली है. इस महीने के अंत में ताओसीच का पदभार संभालने के साथ ही वह आयरलैंड के अब तक के सबसे कम उम्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 9:34 AM

लंदन : भारतीय मूल के डॉक्टर लीयो वराडकर का आयरलैंड का प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है. समलैंगिक लियो वराडकर ने आज सत्ताधारी फाइन गेल पार्टी के नेतृत्व चुनाव में जीत ली है. इस महीने के अंत में ताओसीच का पदभार संभालने के साथ ही वह आयरलैंड के अब तक के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बन जायेंगे. आयरलैंड में प्रधानमंत्री के पद को ताओसीच कहा जाता है. डबलिन के मेनशन हाउस में मतगणना के बाद 38 साल के लीयो को पार्टी का 11वां नेता घोषित किया गया.

वराडकर को चुनाव में तीन इलेक्टोरल कॉलेज में 60 फीसदी वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी साइमन कोविनी को 40 फीसदी मत मिले हैं. वराडकर की जीत का उनके परिवार ने भारत में भी जश्न मनाया. मुंबई में उनकी रिश्तेदार शुभदा ने कहा, ‘हम इस खबर से काफी खुश हैं. हम अभियान और मतगणना पर नजर बनाये हुए थे. परिणाम की घोषणा होते ही हमने केक काटा और उनकी सफलता का जश्न मनाया.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी आयरलैंड जाने पर निर्णय नहीं लिया है, लेकिन मैं जल्द से जल्द उनसे मुलाकात करूंगी.’

सीबीएसइ आज घोषित करेगा दसवीं के नतीजे, जानिए आप कहां देख पाएंगे अपना रिजल्ट

लियो की बहन और जानी-मानी डांसर शुभदा वराडकर ने नतीजे से पहले कहा, ‘हम स्वतंत्रता सेनानियों के ऐसे परिवार से आते हैं, जिन्होंने 1960 के दशक में अपने पंख मुंबई और आयरलैंड में फैलाये. लियो के पिता डॉक्टर हैं और उन्होंने आयरलैंड की नर्स मीरियम से शादी की है. लियो खुद भी पेशे से डॉक्टर हैं. लियो और उनके माता-पिता मुंबई आते रहते हैं. हमारे पैतृक गांव भी जाते हैं.’

केइएम हाॅस्पिटल से इंटर्नशिप करनेवाले लीयो जब खेल मंत्री थे, तब भी आयरलैंड की क्रिकेट टीम के साथ मुंबई आये थे. शुभदा ने बताया, ‘हमारा बहुत बड़ा परिवार है. जब आयरलैंडवाला परिवार भारत आता है, तो हमारे घर में तकरीबन 60 लोग एकत्र हो जाते हैं.’

Next Article

Exit mobile version