वैश्विक तापमान बढ़ने के लिए ट्रंप होंगे जिम्मेदार, जलवायु समझौते से हटने के ट्रंप के फैसले पर पुतिन ने ली चुटकी, कहा : चिंता नहीं करें, खुश रहें
वाशिंगटन : विश्व के नेताओं ने जहां पेरिस जलवायु समझौते से हटने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की कड़ी आलोचना की. वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह इसका आकलन नहीं करेंगे. पेरिस सम्मेलन को ओबामा ने बताया ऐतिहासिक, तापमान को 2 डिग्री कम करने का लक्ष्य रूस के सेंट पीटर्सबर्ग […]
वाशिंगटन : विश्व के नेताओं ने जहां पेरिस जलवायु समझौते से हटने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की कड़ी आलोचना की. वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह इसका आकलन नहीं करेंगे.
पेरिस सम्मेलन को ओबामा ने बताया ऐतिहासिक, तापमान को 2 डिग्री कम करने का लक्ष्य
रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में आर्थिक मंच पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर पुतिन ने चुटकीले लहजे में कहा, ‘चिंता नहीं करें, खुश रहें…’ उन्होंने कहा कि जलवायु पर हुआ समझौता वर्ष 2021 तक औपचारिक तौर पर प्रभावी नहीं होगा, जो देशों को वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी का मुकाबला करने के लिए रचनात्मक समाधान के साथ आने के लिए वर्षों का वक्त देता है.
पुतिन ने शुक्रवार को कहा, ‘पारिस्थितिकी तंत्र पर दवाब बढ़ रहा है और मानव के कृत्य के नतीजे के तौर पर और प्राकृतिक प्रक्रिया के नतीजे के तौर पर इन सवालों पर गहरा अध्ययन, शोध और विश्लेषण करने की जरूरत है. यह स्पष्ट है कि अपनी राजनीति, अपनी समग्र कार्रवाई, रूपरेखा को मजबूत करने के दौरान हमें जिम्मेदार और असरदार होना चाहिए.’
जलवायु परिवर्तन पर कुछ ठोस करने की जरूरत
पुतिन ने कहा कि रूस में बहुत ठंड है और बारिश हो रही है. पुतिन ने मजाक में कहा कि भविष्य में वैश्विक तापमान में बढ़ोतोरी की जिम्मेदारी ट्रंप पर होगी. उन्होंने हंसते हुए कहा कि अब हम दोष उन पर तथा अमेरिकी साम्राज्यवाद पर डाल सकते हैं. यह उनका दोष है.