NDA और कैबिनेट विस्तार: सरकार के बाद नए मंत्रियों पर नजर, तो, मकर संक्रांति के बाद फैसला तय?
Nitish Cabinet Expansion: नए साल के शुरुआत के साथ ही नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार को लेकर कयास लग रहे हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.
Nitish Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बन चुकी है. पिछले साल तीन चरणों में चुनाव के बाद दस नवंबर को रिजल्ट निकला और एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल गया. एनडीए ने नीतीश कुमार को कैप्टन चुना और उन्होंने सीएम की शपथ ली. नए साल की शुरुआत के साथ नीतीश कैबिनेट विस्तार को लेकर कयास लग रहे हैं. माना जा रहा है जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा. ऐसी भी खबरें आई हैं कि खरमास के कारण विस्तार रूका हुआ है. नीतीश कुमार मकर संक्रांति के बाद कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. कैबिनेट विस्तार को लेकर एनडीए में बातचीत भी होगी.