नीतीश सरकार ने बिहार में कर्मचारियों का 4 % महंगाई भत्ता बढ़ाया, जानें अब किताना मिलेगा पैसा

राज्य सरकार में ऐसे लाभुकों की संख्या करीब पांच लाख है. डीए में इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार को इस पर कुल 966 करोड़ सालाना अतिरिक्त खर्चवहन करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2023 9:48 AM

Bihar News :  नीतीश सरकार ने बिहार में कर्मचारियों का 4 % महंगाई भत्ता बढ़ाया | Prabhat Khabar Bihar

राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मियों की तर्ज पर महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की है. अब उनको पहली जुलाई 2023 के प्रभाव से 42% की जगह 46% महंगाई भत्ता मिलेगा. इसका लाभ सरकारी कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को मिलेगा. राज्य सरकार में ऐसे लाभुकों की संख्या करीब पांच लाख है. डीए में इस बढ़ोतरी से राज्य सरकार को इस पर कुल 966 करोड़ सालाना अतिरिक्त खर्चवहन करना होगा. इसमें सरकारी कर्मियों पर 533 करोड़ जबकि पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशन पाने वालों पर सालाना 433 करोड़ अतिरिक्त खर्च होगा. देखिए वीडियो…

Next Article

Exit mobile version