बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम रेणु देवी का राजनीतिक करियर, फर्श से अर्श तक का शानदार सफर

Nitish Kumar Oath Ceremony: बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ताजपोशी हो गई है. नीतीश कुमार की कैबिनेट में रेणु देवी (Renu Devi) को डिप्टी सीएम का पद मिला है. वो बिहार की पहली डिप्टी सीएम हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2020 8:37 PM

Bihar की पहली महिला डिप्टी सीएम Renu Devi का राजनीतिक सफर | Prabhat Khabar

बिहार में नीतीश कुमार की ताजपोशी हो गई है. नीतीश कुमार की कैबिनेट में रेणु देवी को डिप्टी सीएम का पद मिला है. वो बिहार की पहली महिला डिप्टी सीएम हैं. बिहार सरकार में मंत्री का पद संभाल चुकीं रेणु देवी इस बार बेतिया से पांचवीं बार बीजेपी विधायक के तौर पर चुनी गईं हैं. उन्हें पहली बार साल 2000 में विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी. उसके बाद 2005 और 2010 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की. 2015 में रेणु देवी को दो हजार से भी कम वोटों के अंतर से हार जाना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version