बूस्टर डोज को लेकर नहीं दिख रहा है उत्साह, कोरोना टेस्ट से सस्ता वैक्सीन फिर नहीं ले रहे है लोग
राज्य में लोग चौथी लहर की आशंका के बाद भी टीका लेने को लेकर उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. राज्य की 1.72 करोड़ आबादी को अभी भी सरकार से मुफ्त टीका मिलने की उम्मीद है.
राज्य में लोग चौथी लहर की आशंका के बाद भी टीका लेने को लेकर उत्साह नहीं दिखा रहे हैं. राज्य की 1.72 करोड़ आबादी को अभी भी सरकार से मुफ्त टीका मिलने की उम्मीद है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार राज्य के 18 से 59 साल की आयु वाले 7,200 लोगों ने बूस्टर डोज का टीका लिया है, जो 1.72 करोड़ की आबादी के 0.05% से भी कम है. राज्य के चार जिलों रांची, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम और रामगढ़ जिले में ही निजी टीका केंद्र पर लोग टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं. बाकी जिलों में आम लोगों का कोई खास रुझान देखने को नहीं मिल रहा है.