23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर, स्कूल में बनेगा सर्टिफिकेट

अगर आपको भी झारखंड में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए चक्कर लगाने पड़े हैं तो अब आपको जो परेशानी हुई है वह बच्चों को नहीं होगी. राज्य के स्कूलों में बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जायेगा. प्रज्ञा केंद्रों से स्कूलों को टैग कर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा.

अगर आपको भी झारखंड में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए चक्कर लगाने पड़े हैं तो अब आपको जो परेशानी हुई है वह बच्चों को नहीं होगी.

स्कूलों को टैग कर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा.

राज्य के स्कूलों में बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जायेगा. प्रज्ञा केंद्रों से स्कूलों को टैग कर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्तों को इससे संबंधित निर्देश दिया है. मंगलवार को सभी उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने में आनेवाली कठिनाइयों के निराकरण का निर्देश दिया

अभियान के तहत मिले आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा

विशेष अभियान चला कर स्कूलों में ही जाति प्रमाण पत्र जारी करो को कहा है. मुख्य सचिव ने जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, राजस्व अर्जन की स्थिति, ग्रामीण विकास योजनाओं, कृषि योजनाओं, जन वितरण प्रणाली के तहत किये जा रहे कार्यों, कल्याण विभाग व सरकार आपके द्वार अभियान के तहत मिले आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा की

राजस्व न्यायालय के काम में भी तेजी लाने का निर्देश

उन्होंने दाखिल-खारिज के आवेदनों के त्वरित निष्पादन की जरूरत बतायी. अभियान चला कर दाखिल-खारिज के मामलों का निबटारा करने का निर्देश दिया. यूडीआइडी कार्ड के रूप में विकलांगता सर्टिफिकेट बनाने के कार्य में तेजी लाने को कहा. पशुधन योजना की स्वीकृति जल्द करने को कहा. मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को पलाश मार्ट को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बतायी.उन्होंने राजस्व न्यायालय के काम में भी तेजी लाने का निर्देश दिया. अधिक से अधिक संख्या में प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक बच्चों को छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें