Video : 25 अप्रैल से नहीं, इस दिन से होगा रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का संचालन

सूचना थी कि रांची स्टेशन से ट्रेन का संचालन 25 अप्रैल से शुरू होगा. लेकिन तकनीकि कारणों से ट्रेन से संचालन नहीं हो सका.

By Raj Lakshmi | April 25, 2023 3:48 PM
an image

बिहार-झारखंड के लोगों को वंदे भारत ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है. सूचना थी कि रांची स्टेशन से ट्रेन का संचालन 25 अप्रैल से शुरू होगा. लेकिन तकनीकि कारणों से ट्रेन से संचालन नहीं हो सका. ऐसे में अब यह बात कही जा रही है कि मई के अंत तक रांची से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन का परिचान शुरू हो सकेगा. ट्रेन के परिचालन के लिए किराया भी पूर्व निर्धारित है. पटना से रांची चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को दो अलग-अलग समय सारिणी का प्रस्ताव भेजा जा चुका है.

रेलवे ने प्रस्ताव में कहा है कि पटना-गया रेल खंड पर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकता है. बताया जा रहा है कि ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बड़काकाना, टाटीसिल्वे और रांची होते हुए रांची रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इससे यात्रा के समय में करीब दो घंटे की कटौती होगी. यानि कि यात्री अब केवल छह घंटे में पटना से रांची पहुंच जाएंगे. इसे लेकर रांची स्टेशन पर तैयारियां भी पुख्ता की जा रही है. कहा जा रहा था कि प्रधानमंत्री खुद ही रांची स्टेशन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखायेंगे. लेकिन यह भी बात थी कि प्रधानमंत्री ऑनलाईन भी जुड़ सकते हैं. ऐसे में ट्रेन के परिचालन का समय आगे बढ़ने से स्टेशन को तैयारियों का और मौका मिलेगा.

Exit mobile version