जेल के अंदर कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने की पार्टी, नोटो की गड्डी, शराब और मांस के साथ तस्वीर
सोशल मीडिया पर झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. यह कोई साधारण तस्वीर नहीं है तस्वीर है जेल के अंदर की जिसमें वह पार्टी करते नजर आ रहे हैं. गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को अभी गुमला जेल में रखा गया है.
सोशल मीडिया पर झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. यह कोई साधारण तस्वीर नहीं है तस्वीर है जेल के अंदर की जिसमें वह पार्टी करते नजर आ रहे हैं. गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को अभी गुमला जेल में रखा गया है. इसके ऊपर हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी के चार दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के खिलाफ धनबाद, रांची, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, लातेहार, पलामू में कई मामले दर्ज यह जिस जेल में रहा है, उसी जेल में इसका शासन चलने लगता है.
इसलिए 2021 के नवंबर माह में धनबाद जेल से सुजीत को गुमला जेल शिफ्ट किया गया. लेकिन, पैसा और पावर के बल पर सुजीत गुमला जेल में भी राज करने लगा. जेल के अंदर मोबाइल, शराब, चिकन, मटन, सिगरेट व नोटों की गड्डी कैसे पहुंची ? जेल प्रशासन भी इस मामले को लेकर जांच कर रही है, ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके.
गुमला जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की पार्टी करते हुए तस्वीर वायरल होने के बाद जेल आइजी मनोज कुमार ने सहायक जेल आइजी हामिद अख्तर के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की है़ जांच टीम मंगलवार को गुमला जेल पहुंची़ टीम जांच के बाद रिपोर्ट जेल आइजी काे सौंपेगी़ जेल आइजी का कहना है कि जांच में यह देखा जायेगा कि जो तस्वीर वायरल हुई है वह गुमला जेल का है या कहीं और का़ यह कब की तस्वीर है इसकी भी जांच की जायेगी़ जेल आइजी ने कहा कि जांच के बाद इस मामले में जिसकी भी संलिप्तता पायी जायेगी इस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी़
गुमला जेल में सुजीत सिन्हा अक्सर अपने गुर्गो के साथ चिकन, मटन और शराब की पार्टी मनाता है. इसका एक फोटो वायरल हुआ है. फोटो वायरल होने के बाद मंगलवार को गुमला डीसी शिशिर कुमार सिन्हा के निर्देश पर एसडीओ रवि आनंद, डीएसपी प्राण रंजन, इंस्पेक्टर सह थानेदार मनोज कुमार, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार ने जेल पहुंचकर गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के कारनामों की जांच की है. जांच घटों तक चली.
जांच में इसकी पुष्टि हुई है कि सुजीत सिन्हा जेल के अंदर अपने ही सेल को दावतखाना बना दिया है. जहां वह जेल में बंद दूसरे कैदियों व अपने कुछ गुर्गो के साथ अक्सर शराब की पार्टी करता है. हालांकि, फोटो वायरल होने के बाद दो दिनों से सुजीत सिन्हा ने अपने सेल में पार्टी मनाना बंद कर दिया है.
झारखंड के चर्चित डॉक्टर आरबी चौधरी हत्याकांड के आरोपी गुमला जेल में बंद है. सुजीत सिन्हा इन्हीं लोगों से दोस्ती किया है. हालांकि, सुजीत उम्र में बड़ा है, परंतु क्राइम करने के कारण इन लोगों की जेल में खूब पट रही है. इसलिए ये लोग जेल में मिलकर खूब ऐश-मौज कर रहे हैं. कई तस्वीर में वह मुंह पर तांव देता नजर आ रहे हैं. सामने ढेर सारी नोटो की गड्डी शराब की बोतल भी रखी हुई है.