अब झारखंड में भी जीतन राम मांझी के बयान का विरोध तेज
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा इमामगंज विधायक जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों पर दिये बयान को लेकर विरोध अब बिहार के साथ- साथ झारखंड में भी होने लगा है. सत्यनारायण पूजा पर उनकी की गयी टिप्पणी का भी विरोध हो रहा है. ब्राह्मण एकता मंच ने चतरा के केसरी चौक पर जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया गया.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा इमामगंज विधायक जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों पर दिये बयान को लेकर विरोध अब बिहार के साथ- साथ झारखंड में भी होने लगा है. सत्यनारायण पूजा पर उनकी की गयी टिप्पणी का भी विरोध हो रहा है. ब्राह्मण एकता मंच ने चतरा के केसरी चौक पर जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया गया.
इस कार्यक्रम में उपस्थित ब्राह्मण युवकों ने मांझी के बयान की कड़ी निंदी की. जीतन राम मांझी के विरोध में नारेबाजी की गयी और उनके बयान पर सख्त कार्रवाई की मांग की गयी. इस कार्यक्रम में ब्राह्मण तथा सभी सनातन धर्मावलंबियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपना अपना विरोध दर्ज कराया . ब्राहम्णों के इस संगठन ने जीतन राम मांझी के किसी भी तरह के कार्यक्रम में शामिल ना होने और उनके यहां धार्मिक अनुष्ठान ना कराने का भी संकल्प लिया.