Jharkhand: हिंदपीढ़ी में मिले 6 नये कोरोना मरीज, सूबे में 56 तक बढ़ा आंकड़ा
रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में गुरुवार को 6 और लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 तक पहुंच गयी है. रिम्स के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने संक्रमण के मामलों की पुष्टि की है.
रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में गुरुवार को 6 और लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 तक पहुंच गयी है. रिम्स के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने संक्रमण के मामलों की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि संक्रमित पाये गये सभी लोग तबलीगी जमात के सदस्यों के संपर्क में आये थे. बता दूं कि राज्य में तकरीबन 75 फीसदी लोग तबलीगी जमात के सदस्यों के संपर्क में आने से संक्रमित हुये हैं.
डॉ. सिंह ने बताया कि हिंदपीढ़ी में 6 नये मामलों को मिलाकर अब तक रांची में कुल 35 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा बोकारो में 10, हजारीबाग में तीन, धनबाद और सिमडेगा में दो-दो, गिरिडीह, कोडरमा, गढ़वा तथा देवघर में एक-एक मामला सामने आया है.