Jharkhand: सूबे में कोरोना के 56 नये केस, लापरवाही बन रही मुसीबत

मंगलवार को झारखंड में 56 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 731 तक पहुंच गयी है. इनमें से 320 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

By SurajKumar Thakur | June 3, 2020 1:40 PM

Jharkhand: सूबे में कोरोना के 56 नये केस, लापरवाही बन रही मुसीबत II CoronaVirus II Unlock 1

मंगलवार को झारखंड में 56 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 731 तक पहुंच गयी है. इनमें से 320 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसलिये राज्य में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 411 रह गयी है. झारखंड में मंगलवार को 56 नये केस मिले. इनमें से रामगढ़ से 20, पूर्वी सिंहभूम से 8, धनबाद से 17, रांची से 6, हजारीबाग से 5 और दुमका से 2 नये मरीजों मिले हैं. सरायकेला, गढ़वा, पलामू और बोकारो जिले से भी 1-1 मरीज मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version