Odisha: रेंगते हुए दफ्तर पहुंची 70 वर्षीय महिला, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया प्रशासन

70 वर्षीय पथुरी देहुरी, अपनी उम्र और एक दुर्घटना के चलते विकलांगता के कारण ठीक से चलने में असमर्थ हैं. इसके बावजूद, उन्हें पंचायत कार्यालय तक रेंगकर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि उनकी पेंशन उनके घर तक नहीं पहुंचाई गई थी.

By Abhishek Pandey | September 25, 2024 7:53 PM
https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/09/Copy-of-Add-a-heading-1.mp4

Odisha: ओडिशा के क्योंझर जिले में, 70 वर्षीय पथुरी देहुरी को अपनी वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए लगभग दो किलोमीटर तक अपने घर से पंचायत कार्यालय तक रेंगकर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. पथुरी, रायसुआं ग्राम पंचायत की निवासी हैं और बीमार होने के कारण चलने में असमर्थ हैं.

रायसुआं के सरपंच बागुन चंपिया ने बताया कि पथुरी के हालात की जानकारी मिलने के बाद PEO और सप्लाई असिस्टेंट को निर्देश दिया गया है कि अगले महीने से उनकी पेंशन और राशन घर पर ही पहुंचाया जाए. तेलकोई की ब्लॉक विकास अधिकारी, गीता मुर्मू ने कहा कि हमने PEO को उन लाभार्थियों को पेंशन पहुंचाने का निर्देश दिया है, जो ग्राम पंचायत कार्यालय तक आने में असमर्थ हैं.

Also Read-Ujjain Mahakal Viral Video: महाकाल मंदिर में कर्मचारी का जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, 10 कंप्यूटर ऑपरेटर निलंबित

ओडिशा में 2023 में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. 17 अप्रैल 2023 को, एक बुजुर्ग महिला को पेंशन लेने के लिए तेज धूप में पैदल बैंक तक जाना पड़ा था. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला का वीडियो साझा किया और बैंक कर्मियों से आग्रह किया था कि वे मानवता का परिचय दें.

Next Article

Exit mobile version