असम के तिनसुकिया में तेल के कुएं में लगी आग गांवों में फैलने से हड़कंप

असम के तिनसुकिया जिले में सरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया के तेल कुएं में लगी आग गांवों तक फैल गयी है. राज्य सरकार लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग के गांवों में फैलने के कारण दहशत का माहौल है. आग के कारण छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि, दो लोगों की मौत की खबर भी है. राज्य सरकार का दावा है कि आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश जारी है. चिंता की बात यह है कि आग पर काबू पाने में एक महीने लगने की बात कही जा रही है. आग को बुझाने में सिंगापुर के तीन विशेषज्ञ भी जुटे हुए हैं.

By Abhishek Kumar | June 10, 2020 6:36 PM

Assam के Tinsukia में तेल के कुएं में लगी आग गांवों में फैलने से हड़कंप | Prabhat Khabar
असम के तिनसुकिया जिले में सरकारी गैस कंपनी ऑयल इंडिया के तेल कुएं में लगी आग गांवों तक फैल गयी है. राज्य सरकार लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग के गांवों में फैलने के कारण दहशत का माहौल है. आग के कारण छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि, दो लोगों के मौत की खबर भी है. राज्य सरकार का दावा है कि आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश जारी है. चिंता की बात यह है कि आग पर काबू पाने में एक महीने लगने की बात कही जा रही है. आग को बुझाने में सिंगापुर के तीन विशेषज्ञ भी जुटे हुए हैं.

Exit mobile version