Loading election data...

स्वामी विवेकानंद और शिकागो के भाषण से सीखे दुनिया, आज शांति, एकता और समृद्धि की सबसे ज्यादा जरुरत

स्वामी विवेकानंद ने 11 सितंबर 1893 को अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में भाग लिया था और ऐतिहासिक भाषण दिया था. शनिवार को सरदारधाम भवन के लोकार्पण के मौके पर पीएम मोदी ने भी स्वामी विवेकानंद के भाषण को याद किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2021 1:30 PM

On This Day: 11 September 1893 को Vivekanand का Chicago में Speech, आज भी जरूरी | Prabhat Khabar

Swami Vivekanand Chicago Speech: दुनिया के लिए 11 सितंबर की तारीख काफी अहम है. 11 सितंबर 1893 को ही स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में ऐतिहासिक भाषण देते हुए मानवता और आपसी रिश्तों की मजबूती की बातें कही थी. स्वामी विवेकानंद ने 11 सितंबर 1893 को अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म सम्मेलन में भाग लिया था और ऐतिहासिक भाषण दिया था. शनिवार को सरदारधाम भवन के लोकार्पण के मौके पर पीएम मोदी ने भी स्वामी विवेकानंद के भाषण को याद किया.

Next Article

Exit mobile version