profilePicture

जब ‘हैलो, हैलो’ करते रह गए यूजर्स, भारत के कई हिस्सों में Google Meet Down, वर्क फ्रॉम होम वालों की फजीहत

Google Meet Down: पिछले एक साल से कोरोना वायरस से जंग जारी है. लॉकडाउन की वजह से घर ही दफ्तर में बदल चुका है. वर्क फ्रॉम होम समेत ऑनलाइन क्लासेज एप के जरिए हो रहे हैं. इसमें गूगल मीट का भी यूज होता है और जब वर्क फ्रॉम होम के दौरान मीटिंग अटेंड करना हो या ऑनलाइन क्लासेज में बच्चों को पढ़ाई करनी हो और ठीक उसी वक्त गूगल मीट धोखा दे जाए तो क्या होगा? दरअसल, शनिवार को बड़ी संख्या में भारतीय यूजर्स ने गूगल मीट के डाउन होने की शिकायत की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2021 2:01 PM
an image

India के कई शहरों के Users ने Saturday को Google Meet Down होने पर झेली परेशानी | Prabhat Khabar

Google Meet Down: कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन है. पिछले एक साल से कोरोना वायरस से जंग जारी है. लॉकडाउन की वजह से घर ही दफ्तर में बदल चुका है. वर्क फ्रॉम होम समेत ऑनलाइन क्लासेज एप के जरिए हो रहे हैं. इसमें गूगल मीट का भी यूज होता है और जब वर्क फ्रॉम होम के दौरान मीटिंग अटेंड करना हो या ऑनलाइन क्लासेज में बच्चों को पढ़ाई करनी हो और ठीक उसी वक्त गूगल मीट धोखा दे जाए तो क्या होगा? दरअसल, शनिवार को बड़ी संख्या में भारतीय यूजर्स ने गूगल मीट के डाउन होने की शिकायत की.

Next Article

Exit mobile version