जामताड़ा: दिल्ली पुलिस साइबर सेल का एक्शन, 14 शातिर गिरफ्तार, पीड़ित से समझिए अकाउंट में सेंधमारी का राज

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने साइबर प्रहार पार्ट 2 के तहत जामताड़ा में कार्रवाई की है. साइबर सेल के मुताबिक जामताड़ा बेल्ट से देशभर में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसमें जामताड़ा के अलावा देवघर, गिरिडीह और जमुई जिले भी शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2021 4:03 PM

Jamtara में Cyber Prahar Part-2, 14 गिरफ्तार, 1.2 Crore की ठगी के Cases का खुलासा | Prabhat Khabar

Delhi Police Cyber Prahar Part-2: झारखंड के जामताड़ा जिले से होने वाली साइबर क्राइम पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है. इसी बीच दिल्ली पुलिस की जामताड़ा में एक्शन के बाद बड़ी सफलता हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने साइबर प्रहार पार्ट 2 के तहत जामताड़ा में कार्रवाई की है. साइबर सेल के मुताबिक जामताड़ा बेल्ट से देशभर में साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसमें जामताड़ा के अलावा देवघर, गिरिडीह और जमुई जिले भी शामिल हैं.

Exit mobile version