Gen Z Talks: क्या आप भी हैं Gen Zers?…तो वोट डालने से पहले आप भी सोचते हैं ऐसा?
Gen Z Talks:
Gen Z Talks: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इंटरनेट और स्मार्टफोन के दौर में पैदा हुई यह पीढ़ी काफी एडवांस है.इस पीढ़ी और इससे पहले की पीढ़ियों में काफी अंतर है. इनकी हर बात अलग होती है.यह पीढ़ी बेहद नई और ग्लोबलाइज्ड पीढ़ी है. इस पीढ़ी का लाइफ स्टाइल, तौर तरीके बोलचाल सब बिल्कुल अलग है. इस अंतर की बात को हम अक्सर सुनते हैं, लेकिन आज हम इनके वोटिंग पैटर्न के अंतर को भी करीब से जानेंगे. Gen Z के लिए वोटिंग के क्या मायने हैं और वो इलेक्शन को लेकर क्या सोचते हैं. आखिर किन मुद्दों पर वो वोट कर रहे हैं और उनके लिए चुनाव में क्या जरूरी है. Gen Z के युवा क्या सोचते हैं. ये लोग वोटिंग को लेकर क्या सोचते हैं. इनके हिसाब से वोटिंग सही है या गलत. वोट देने की जब बात होती है तो कैसे ये लोग सोचते हैं और उस दिशा में किन पहलुओं को देखते हैं. चुनाव को लेकर पहली बार वोटर्स ने क्या कहा आइये जानते हैं.
Also Read: GEN Z Talks: जानिए कैसा है जेनरेशन Z का सोशल मीडिया से प्यार, क्या है इसके केटेगराइजिशेन का कारण
Also Read: Video: Gen z talk show जानें क्या है GEN Z, रांची की इस पीढ़ी से खास बातचीत