Lucknow News: फिर महंगा विदेशी कोयला खरीदने का फरमान, शुरू हुआ विरोध

भारी भरकम घाटे से जूझ रहीं प्रदेश की बिजली कंपनियों पर आने वाले महीनों में बोझ और बढ़ेगा. दरअसल , बिजली की मांग बढ़ने की वजह से कोयले की डिमांड में भारी बढ़ोतरी हो रही है.इसे देखते हुए ऊर्जा मंत्रालय ने सभी पावर प्लांटों को कुल क्षमता का 6% विदेशी कोयला खरीदने के निर्देश दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2023 7:10 PM

UP में विदेशी कोयले की खरीद से पहले विरोध l Prabhat Khabar UP

Lucknow News: केंद्र सरकार के इस फरमान का विरोध शुरू हो गया है. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद का कहना है कि विदेशी कोयला खरीदने से उत्पादन लगात बढ़ेगी और इसका सीधा असर बिजली दरों में बढ़ोतरी के रूप में देखने को मिलेगा. जिसका बोझ प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. जनहित में राज्य विद्युत उपभोक्ता परिष इसका विरोध करता है.

Next Article

Exit mobile version