जल्द शुरू होगा ओरमांझी से बोकारो एक्सप्रेस-वे का काम, 2,221 करोड़ की लागत से बनेगी यह सड़क
ओरमांझी-गोला-बोकारो एक्सप्रेस-वे का काम जल्द शुरू होगा. टेंडर निबटारा के बाद भू-अर्जन की प्रक्रिया की जा रही है. भू-अर्जन 80 प्रतिशत हो जाने के बाद इस पर काम शुरू कराया जायेगा.
Ormanji-Gola-Bokaro Expressway:ओरमांझी-गोला-बोकारो एक्सप्रेस-वे का काम जल्द शुरू होगा. टेंडर निबटारा के बाद भू-अर्जन की प्रक्रिया की जा रही है. भू-अर्जन 80 प्रतिशत हो जाने के बाद इस पर काम शुरू कराया जायेगा. काम शुरू कराने के पहले संबंधित कंपनियों के साथ डेट ऑफ एप्वाइंटमेंट पर एग्रीमेंट होगा. यानी उक्त तिथि से कंपनियां काम शुरू कर देंगी. इसके पहले मिट्टी टेस्ट आदि का काम किया जायेगा. इस सड़क को दो फेज में बनाया जायेगा. पहले फेज में ओरमांझी से गोला तक सड़क बनेगी. इसकी जिम्मेवारी गुजरात की कंपनी मेसर्स एनजी प्रोजेक्ट लिमिटेड को दी गयी है. इस सड़क को 1,007 करोड़ की लागत से बनाया जाना है. इसमें सिविल वर्क 647 करोड़ का है. शेष भू-अर्जन सहित अन्य कार्यों में खर्च होंगे. वहीं, दूसरे पैकेज में गोला से बोकारो तक फोरलेन सड़क बनायी जायेगी. इसके निर्माण के लिए बरवरिक प्रोजेक्ट लिमिटेड, रायपुर को काम दिया गया है. इसके निर्माण पर 1,214 करोड़ खर्च होंगे. इसमें सिविल वर्क 732 करोड़ का होगा. ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक सड़क निर्माण पर कुल 2,221 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. काम शुरू होने के बाद दो साल में इस परियोजना को पूरा कराने का लक्ष्य होगा. यह प्रयास किया जा रहा है कि सारी प्रक्रिया पूरी करके बरसात के बाद इसका काम शुरू करा दिया जाये.