98 यात्रियों सहित घनी आबादी वाले इलाके में गिरा ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ का विमान
साल 2020 शुभ साबित नहीं हो रहा. साल की शुरुआत से ही कोरोना संकट ने पूरी दुनिया को परेशान किया हुआ है. दूसरी तरफ अलग-अलग हादसों से भी काफी नुकसान पहुंचा है. अभी भारत में अम्फान तूफान की वजह से 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी. वहीं ताजा मामला पाकिस्तान का है. दरअसल पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ है. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का यात्री विमान लाहौर से कराची जाते हुए हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक विमान में क्रू मेंबर सहित कुल 98 लोग सवार थे. हादसे में कितने लोग हताहत हुये हैं इसका पता फिलहाल नहीं लगाया जा सकता है. बताया जाता है कि विमान कराची एयरपोर्ट में लैंडिंग से पहले रिहायशी इलाके में क्रैश हो गया. अनुमान है कि विमान में सवार लोगों के अलावा, जिस इलाके में विमान गिरा वहां भी लोग हताहत हुये होंगे.
By ArvindKumar Singh |
May 22, 2020 6:47 PM