Aligarh Parrot News: अलीगढ़. तोते की घुमावदार चोंच देखने में आकर्षक लगती है. जिससे वह खाने का काम भी करता है, लेकिन यह चोंच अगर कट जाएं तो तोते का जीवन मुश्किल हो जाता है. अलीगढ़ में खिरनी गेट के रहने वाले अमन के घर में पालतू तोता मिट्ठू पला हुआ है. दस दिन पहले तोते का पिजड़ा खुला रह गया, जिससे तोता कमरे में उड़ने लगा. इस दौरान छत पर लगे पंखे से मिठ्ठू जा टकराया. जिससे उसकी चोंच कट गई और पंख भी जख्मी हो गये. चोंच कट जाने से तोता कुछ खा नहीं पा रहा था. उसे ड्राप से ही खिलाना पड़ रहा था. पंख पर आई चोट को लेकर प्राथमिक उपचार तो हो गया, लेकिन तोता परेशान था. अमन मिट्ठू की कटी चोंच को लेकर पशु चिकित्सकों के चक्कर लगाते रहे, लेकिन पशु चिकित्सकों ने चोंच को जोड़ने से मना कर दिया. जैसे – तैसे अमन डॉक्टर विराम वार्ष्णेय की क्लीनिक पहुंचे. डॉ विराम ने तोते की चोंच की सर्जरी कर जोड़ने की बात कही. सर्जरी के लिए डॉक्टर ने पूरी तैयारी की, क्योंकि इतने छोटे पक्षी को एनेस्थीसिया देना बहुत सावधानी का काम है.
Advertisement
Aligarh Parrot News: पंखे से कटी तोते की चोंच को दो घंटे सर्जरी कर जोड़ा, मिठ्ठू को मिला नया जीवन
Aligarh Parrot News: तोते की घुमावदार चोंच देखने में आकर्षक लगती है. जिससे वह खाने का काम भी करता है, लेकिन यह चोंच अगर कट जाएं तो तोते का जीवन मुश्किल हो जाता है. अलीगढ़ में खिरनी गेट के रहने वाले अमन के घर में पालतू तोता मिट्ठू पला हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement