झारखंड में 1 सितंबर से बस परिचालन शुरू हो गया. राज्य के अंदर ही विभिन्न जिलों के लिये बसें चलने लगी है. लेकिन यात्रियों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है. इसकी पहली वजह किराया में भारी वृद्धि बताया जा रहा है. दूसरी वजह कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों के मन में बैठा डर है.
फिलहाल रांची से जमशेदपुर, हजारीबाग, सिमडेगा, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़ और धनबाद सहित कई अन्य जिलों के लिये बस परिचालन शुरू किया गया है. लेकिन प्रत्येक ट्रीप में यात्रियों की संख्या अधिकतम 15 से 20 के बीच होती है.
Posted By- Suraj Thakur