12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: पंडाल बनाने की अनुमति, कोरोना नियमों का ध्यान रखना जरूरी, बिना इजाजत आयोजन नहीं

दुर्गा पूजा को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने आयोजनों पर बैन नहीं लगाया है. दरअसल, पटना में धार्मिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन में छूट दी गई है. इसके बाद दुर्गा पूजा का आयोजन होगा. पंडाल भी सजेंगे.

Bihar Durga Puja Guidelines: बिहार में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी है. नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के भक्त नौ दिनों तक व्रत रखकर मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहते हैं. पंचांग के अनुसार नवरात्रि का पर्व 7 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा. इसे शरद नवरात्रि कहा जाता है. शरद नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर 2021 को समाप्त हो जाएगा. दुर्गा पूजा को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने आयोजनों पर बैन नहीं लगाया है. दरअसल, पटना में धार्मिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन में छूट दी गई है. इसके बाद दुर्गा पूजा का आयोजन होगा. पंडाल भी सजेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना संक्रमण बढ़ने पर जिला प्रशासन दुर्गापूजा के आयोजन पर रोक भी लगा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें