पटना: पंडाल बनाने की अनुमति, कोरोना नियमों का ध्यान रखना जरूरी, बिना इजाजत आयोजन नहीं

दुर्गा पूजा को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने आयोजनों पर बैन नहीं लगाया है. दरअसल, पटना में धार्मिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन में छूट दी गई है. इसके बाद दुर्गा पूजा का आयोजन होगा. पंडाल भी सजेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2021 2:07 PM

Bihar Durga Puja Guidelines: Patna में पंडाल की अनुमति, गाइडलाइंस फॉलो करना जरूरी | Prabhat Khabar

Bihar Durga Puja Guidelines: बिहार में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो चुकी है. नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा के भक्त नौ दिनों तक व्रत रखकर मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहते हैं. पंचांग के अनुसार नवरात्रि का पर्व 7 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा. इसे शरद नवरात्रि कहा जाता है. शरद नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर 2021 को समाप्त हो जाएगा. दुर्गा पूजा को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने आयोजनों पर बैन नहीं लगाया है. दरअसल, पटना में धार्मिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन में छूट दी गई है. इसके बाद दुर्गा पूजा का आयोजन होगा. पंडाल भी सजेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना संक्रमण बढ़ने पर जिला प्रशासन दुर्गापूजा के आयोजन पर रोक भी लगा सकता है.

Next Article

Exit mobile version