प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पटना में रहेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर उनका रोड शो डाकबंगला चौराहे से शुरू होकर उद्योग भवन पर खत्म होगा. वह भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बेली रोड होते हुए डाकबंगला चौराहे तक लाया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. पटना में पहली बार पीएम का रोड शो हो रहा है. करीब तीन घंटे तक चलने वाले इस रोड शो में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है.
रोड शो के जरिए पीएम पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से बीजेपी के रामकृपाल यादव और पटना साहिब संसदीय सीट से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद को जिताने की अपील करेंगे. पीएम के इस रोड शो को लेकर शहर के युवाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने प्रभात खबर से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरिवाल को लेकर अपनी राय सामने रखी. देखिए उन्होंने क्या कुछ कहा…
Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पटना में करेंगे रोड शो, रात्रि विश्राम राजभवन में, जानें पूरा कार्यक्रम