Loading election data...

पटना में रूपेश सिंह हत्याकांड पर सियासी बवाल, अपराधी फरार, SIT का गठन, परिवार को इंसाफ कब?

Rupesh Kumar Murder Case: राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या को लेकर सियासी उबाल देखने को मिल रहा है. विपक्षी दलों ने नीतीश सरकार पर लॉ एंड आर्डर के मोर्चे पर फेल रहने के आरोप लगाए हैं. दूसरी तरफ सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2021 5:20 PM

Bihar: Patna में Rupesh Murder पर सियासी बवाल, अपराधी फरार, SIT का गठन | Prabhat Khabar

Rupesh Kumar Murder Case: राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या को लेकर सियासी उबाल देखने को मिल रहा है. विपक्षी दलों ने नीतीश सरकार पर लॉ एंड आर्डर के मोर्चे पर फेल रहने के आरोप लगाए हैं. दूसरी तरफ मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. इस हाई-प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री को लेकर पटना पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. आखिर घटना को अंजाम किस कारण दिया गया है? अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं मिला है. पुलिस एक्शन में हैं और अपराधी फरार. रूपेश के घरवालों की सूनी आंखें इंसाफ की गुहार लगा रही हैं. जबकि, विपक्षी दलों की जुबान पर सरकार की नाकामी के ढेर सारे आरोप हैं.

Next Article

Exit mobile version