VIDEO: पटना की कात्यायनी ने बढ़ाया बिहार का मान, खेलो इंडिया वूमेन सीरीज में जीते एक गोल्ड व तीन सिल्वर
पटना में आयोजित 'खेलो इंडिया वुमेन सीरीज-2023' (राउंड 2) की तैराकी प्रतियोगिता में पटना की कात्यायनी ने चार पदक जीते. उन्होंने प्रभात खबर से खास बातचीत की. देखें...
पटना में हाल ही में आयोजित ‘खेलो इंडिया महिला सीरीज-2023’ (राउंड 2) में दस राउंड में पांच तरह की तैराकी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश समेत बिहार के अंडर-15 और अंड़र-18 कैटेगरी में खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें अंडर-15 वर्ग के 400 मीटर फ्रीस्टाइल में बिहार की कात्यायनी सिंह को गोल्ड मिला. इसके अलावा कात्यायनी ने 2.59 मिनट में मंजिल पर पहुंचकर अंडर-15 200 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया. इस प्रतियोगिता में कात्यायनी ने कुल एक गोल्ड व तीन सिल्वर मेडल जीते.
कात्यायनी बनना चाहती हैं अंतरराष्ट्रीय चैंपियन
अपनी सफलता के बाद कात्यायनी ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि मैं अभी 13 साल की हूं. अंडर-15 के लिए खेल रही हूं. खेलो इंडिया महिला सीरीज-2023 के पहले दिन मुझे दो रजत पदक मिले और दूसरे दिन मुझे एक स्वर्ण और एक रजत पदक मिला. उन्होंने बताया कि वो टाटा नगर, झारखण्ड में रहकर सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने बताया कि बचपन से ही उनकी तैराकी में रुचि रही है. आने वाले दिनों में वो देश का नेतृत्व कर अंतरराष्ट्रीय चैंपियन बनना चाहती हैं.