पटना में STET कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज, शिक्षा मंत्री के आवास के घेराव के दौरान हंगामा
Patna STET Lathicharge: STET रिजल्ट में धांधली को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास का घेराव किया. हंगामा कर रहे छात्रों को पहले तो पुलिस ने समझाया. हंगामा करने वाले कैंडिडेट्स नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. वहीं, हंगामा कर रहे कैंडिडेट्स तुरंत नियुक्ति चाहते हैं. सरकार नियोजन प्रणाली के तहत उन्हें नियुक्त करना चाहती है.
Patna STET Lathicharge: STET रिजल्ट में धांधली को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास का घेराव किया. हंगामा कर रहे छात्रों को पहले तो पुलिस ने समझाया. हंगामा करने वाले कैंडिडेट्स नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. वहीं, हंगामा कर रहे कैंडिडेट्स तुरंत नियुक्ति चाहते हैं. सरकार नियोजन प्रणाली के तहत उन्हें नियुक्त करना चाहती है. इसी मुद्दे पर कैंडिडेट्स भड़क गए. पुलिस का कहना है कि हंगामा करने वालों को चिह्नित करके कार्रवाई की जाएगी. तीन दिन पहले भी नाराज कैंडिडेट्स ने बिहार बोर्ड ऑफिस के गेट का ताला तोड़ दिया था. परीक्षा में मेरिट लिस्ट गड़बड़ी को लेकर वे लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.