Patna Vegetable Market: रसोई में लगी है आग? टमाटर हुआ लाल….

Patna Vegetable Market कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि देश के अधिकांश हिस्सों में उच्च तापमान, कम उत्पादन और देरी से हुई बारिश की वजह से टमाटर की कीमत में बड़ी तेजी आई है।

By RajeshKumar Ojha | July 4, 2024 7:59 AM
Patna vegetable market rate: रसोई में लगी है आग? टमाटर हुआ लाल….

Patna Vegetable Market टमाटर एक बार फिर से लाल हो गया है. टमाटर के लाल होने से आम गृहणियों की परेशानी बढ़ गई है. पिछले दो दिनों में टमाटर के दाम में बड़ा उछाल आया है. यह तेजी पटना समेत प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी देखने को मिली है. पटना के अंटाघाट के सब्जी मंडी में दो दिनों में टमाटर के दाम 60 रुपये किलो से लेकर 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है. वहीं, थोक मंडी में भी भाव 60 से 70 रुपये किलो तक पहुंच गया है. टमाटर के अलावा अदरक, शिमला मिर्च, तुरई, हरी मिर्च आदि के भाव में उछाल आया है. इससे आम लोगों पर फिर से महंगाई का बोझ बढ़ गया है. देखिए वीडियो…

Exit mobile version