Patna weather: पटना में छा कर भी तरसा रहे बादल, देखिए वीडियो कब से होगी झमाझम बारिश

Patna weather मानसून अभी कमजोर है. क्योंकि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की तरफ से वातावरण में नमी तो उपलब्ध है, लेकिन अपेक्षित गति से ऊपरी लेयर में वायु की गति अपेक्षित नहीं है. इसकी वजह से मानसून की सक्रियता प्रभावित हो रही है.

By RajeshKumar Ojha | June 29, 2024 8:11 AM
Patna weather:  पटना में छा कर भी तरसा रहे बादल, देखिए वीडियो कब से होगी झमाझम बारिश
30 जून से पटना में होगी झमाझम बारिश

Patna weather पटना में मानसून की सक्रियता कुछ बढ़ सकती है. आइएमडी पटना का पूर्वानुमान है कि 30 जून से चार जुलाई तक पटना समेत पूरे प्रदेश में अच्छी खासी बारिश होगी. हालांकि राजधानी पटना में शुक्रवार से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. यही कारण है कि दो दिनों की बारिश के कारण पटना का उच्चतम तापमान कम हो गया है. 30 जून के बाद इसके सामान्य से नीचे आने की संभावना है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 जून की शाम से उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जुलाई में पटना बेहतर बारिश होगी. फिलहाल अगले 24 घंटे तक पूरे प्रदेश में छिटपुट बारिश होने की संभावना है. देखिए वीडियो…

Next Article

Exit mobile version