VIDEO: झारखंड के लाल शहीद अजय कुमार को लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
झारखंड के लाल शहीद अजय कुमार राय को लोगों ने नम आंखों से विदाई दी. पुलवामा में आतंकी हमले में गिरिडीह के ढेंगाडीह निवासी अजय कुमार शहीद हुए थे. शहीद सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव आने पर केंद्रीय मंत्री समेत अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
Jharkhand News: झारखंड के लाल शहीद अजय कुमार राय को लोगों ने नम आंखों से विदाई दी. बता दें कि गिरिडीह जिला अंतर्गत देवरी के ढेंगाडीह निवासी अजय कुमार सीआरपीएफ का जवान था. पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में अजय कुमार शहीद हो गये थे. शहीद जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. यहां पहुंचते ही अजय कुमार अमर रहे के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा. वहीं, सभी आंखें नम थी. सभी अपने लाल के अंतिम दर्शन को व्याकुल थे. गांव में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान ढेंगाडीह पंचायत सचिवालय प्रांगण में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक केदार हाजरा, एसपी दीपक कुमार शर्मा, कमांडेंट कपिंग गिल, खोरीमहुआ एसडीओ मनोज कुमार, खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश महतो, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट ब्रजेश कुमार एवं अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने शहीद के शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. रस्म के बाद गांव स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी. मुखाग्नि बड़े भाई मनोज कुमार ने दी. इस दौरान देशभक्ति के नारे गूंजते रहे.