‘यास’ की आपदा में अवसर तलाश रहे ये लोग, मुआवजे पर फर्जी आवेदन
देश ने पिछले महीने कई आपदा देखी, पहले ताउते फिर यास.. इन चक्रवातों से देश के तटीय क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए.. कई लोगों के घर तबाह हो गए.. पानी भरने की वजह से कई क्षेत्रों को खाली कराया गया. लोगों को अपना घर छोड़ शरण लेना पड़ा .. लेकिन इस आपदा में भी अवसर तलाशने वाले फर्जी लोगों की भी कमी नहीं हैं. बात हो रही है पश्चिम बंगाल की.. जहां चक्रवात यास से प्रभावितों के रूप में दिए जाने वाले मुआवजे के लिए आवेदन करने वाले 6 हजार लोगों में अधिकतर फर्जी हैं. यह दावा ग्रामीण हावड़ा के श्यामपुर ब्लॉक-2 प्रशासन ने किया है.
देश ने पिछले महीने कई आपदा देखी, पहले ताउते फिर यास.. इन चक्रवातों से देश के तटीय क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए.. कई लोगों के घर तबाह हो गए.. पानी भरने की वजह से कई क्षेत्रों को खाली कराया गया. लोगों को अपना घर छोड़ शरण लेना पड़ा .. लेकिन इस आपदा में भी अवसर तलाशने वाले फर्जी लोगों की भी कमी नहीं हैं. बात हो रही है पश्चिम बंगाल की.. जहां चक्रवात यास से प्रभावितों के रूप में दिए जाने वाले मुआवजे के लिए आवेदन करने वाले 6 हजार लोगों में अधिकतर फर्जी हैं. यह दावा ग्रामीण हावड़ा के श्यामपुर ब्लॉक-2 प्रशासन ने किया है. देखिए पूरी खबर..