PEW Survey: 64% हिंदुओं के मुताबिक ‘सच्चे भारतीय’ के लिए हिंदू होना जरूरी, मुस्लिमों को चाहिए अलग कोर्ट

Pew Survey: भारत में धर्म: सहिष्णुता और अलगाव, ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर ढेर सारी बातें होती रहती हैं. इसी मुद्दे पर प्यू रिसर्च सेंटर सर्वे ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें कई बातें सामने आई हैं. प्यू रिसर्च सेंटर सर्वे ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए 17 भाषाओं में 30 हजार लोगों से बातचीत की. 17 नवंबर 2019 से 23 मार्च 2020 तक लोगों से इंटरव्यू लेने के बाद इस सर्वे को तैयार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2021 5:50 PM

Pew Research Center Survey में सच्चे भारतीय की परिभाषा क्या है? | Prabhat Khabar

Pew Survey: भारत में धर्म: सहिष्णुता और अलगाव, ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर ढेर सारी बातें होती रहती हैं. इसी मुद्दे पर प्यू रिसर्च सेंटर सर्वे ने एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें कई बातें सामने आई हैं. प्यू रिसर्च सेंटर सर्वे ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए 17 भाषाओं में 30 हजार लोगों से बातचीत की. 17 नवंबर 2019 से 23 मार्च 2020 तक लोगों से इंटरव्यू लेने के बाद इस सर्वे को तैयार किया गया है. रिसर्च में अधिकांश भारतीयों ने माना कि वो अपने धर्म के पालन के लिए स्वतंत्र हैं. इससे यह बात सामने आई है भारत के लोगों में धर्म के प्रति समर्पण और भरोसा बहुत ज्यादा है.

Next Article

Exit mobile version