Video : गंगासागर मेला में कोहरे के कारण वेसल्स सेवा बंद, बस-ट्रेन रद्द होने से तीर्थयात्री परेशान

25 हजार से ज्यादा लोग लॉट-आठ में फंसे हुए हैं

By Raj Lakshmi | January 14, 2023 3:31 PM

गंगासागर मेला में कोहरे के कारण वेसल्स सेवा बंद  बस-ट्रेन रद्द होने से तीर्थयात्री परेशान

देश का दूसरा कुंभ कहे जाने वाले गंगासागर मेला में इस बार लाखों की भीड़ देखने को मिल रही. राज्य के खेल मंत्री का दावा है कि 35 लाख लोग पवित्र जल में डुबकी लगा चुके हैं. प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन प्रशासन की सारी व्यवस्था को शुक्रवार रात नौ बजे के बाद से क्षेत्र में घना कोहरा होने के कारण ठप दिखायी पड़ी. बता दें कि गंगासागर द्वीप पर पहुंचने के लिए लॉट-आठ से वेसल्स की एक मात्र साधन है. लेकिन यदि किसी तरह ठंड बढ़ी, मौसम खराब हुआ या फिर ज्वार आया तो वेसल्स की सारी सेवाएं स्थगित हो जाती हैं. ऐसा ही शुक्रवार की रात हुआ, घना कोहरा होने के कारण तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सारे वेसल्स बंद कर दिए गये. इस दौरान पहले से ही लॉट आठ में भीड़ थी और शाम में बसों और ट्रेनों से यात्रियों के पहुंचने के बाद ये भीड़ और बढ़ गयी. रात भर यात्री परेशान रहे. सुबह भी 12 बजे तक वेसल्स बंद रहे. कोहरा कम होने पर वेसल्स सेवा शुरू की गई है लेकिन लॉट-आठ में भीड़ वैसे ही बनी हुई है. लॉट -आठ में तीर्थयात्रियों को सेवा दे रहे शिव शक्ति सेवा समिति, भारत सेवा संघ आश्रम, श्याम प्रेम मंडल(कठगोला), लॉयंस क्लब ऑफ कोलकाता(ककुरगाछी), बजरंग परिषद, भाई-भाई संघ ने तीर्थयात्रियों को अपने शिविर में भोजन व खड़े होने की जगह दी है, इसके बावजूद बस स्टैंड पर भारी भीड़ है. शिव शक्ति सेवा समिति के सचिव दिनेश कुमार सिंघानिया ने कहा कि 25 हजार से ज्यादा लोग लॉट-आठ में फंसे हुए हैं, उन्होंने खुद हजारों तीर्थयात्रियों के खाने की व्यवस्था की है फिर सभी तीर्थयात्रियों को सेवा देना संभव नहीं है. रात में आग जलाकर किसी तरह तीर्थयात्रियों ने रात काटी है. विनोद टेकरीवाल ने कहा कि गंगासागर में भी भारी भीड़ हो गयी है. इसके बावजूद लाखों तीर्थयात्री रास्ते में फंसे हुए हैं. उनके शिविर में प्राइवेट गाड़ी से कई लोग शुक्रवार की शाम से अब तक रास्ते में फसें हुए हैं. वंही पुलिस का कहना है वेसल्स शुरू होगये हैं. वो भीड़ नियंत्रण करने का प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही तीर्थयात्रियों को सुरक्षित गंगा सागर पहुंचा दिया जाएगा. आउटट्राम घाट में तैनात ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि 100 बसें रात से कतार में खड़ी हैं. तीर्थयात्री रविवार को शाही स्नान करने के लिए बस स्टैंड पर जमा हैं लेकिन उन्हें छोड़ने की अनुमति नहीं है. उन्होंने कहा कि उनका अनुमान है कि सोमवार से ही गंगा सागर के लिए बस छोड़ा जाएगा.

रिपोर्ट : नम्रता पांडेय

Next Article

Exit mobile version