Sarva Pitru Amavasya 2021: 6 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या, ऐसे करें पितरों को प्रसन्न और पाएं उनका आशीर्वाद
पितृ पक्ष में दान का भी विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक श्राद्ध पक्ष में पितरों का पिंडदान, तर्पण और दान किया जाता. इससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वो तृप्त होकर वापस लौट जाते हैं.
Sarva Pitru Amavasya 2021: अभी पितृपक्ष चल रहा है. पितृ पक्ष में पितरों को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए दान-दक्षिणा दी जाती है. पितृ पक्ष में दान का भी विशेष महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक श्राद्ध पक्ष में पितरों का पिंडदान, तर्पण और दान किया जाता. इससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है और वो तृप्त होकर वापस लौट जाते हैं. धर्मग्रंथों में जिक्र है कि श्राद्ध के दिनों में पितर यमलोक से धरती पर आते हैं. अपने वंशजों को आशीर्वाद देकर जाते हैं.