Pitru Paksha 2022: गया-वाराणसी जाकर करना चाहते हैं पिंड दान, IRCTC लाया है स्पेशल पैकेज

10 सितंबर को पितृपक्ष शुरू होने वाला है. अब आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए पिंड दान पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में भारतीय रेल सेवा पितरों को मोक्ष दिलाने और दान-पुण्य करवाने में मदद करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 1:35 PM

अब सस्ते दामों में गया-वाराणसी जाकर पिंड दान कर सकेंगे लोग, IRCTC लाया है स्पेशल पैकेज

Pitru Paksha 2022: आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए पिंड दान पैकेज (Pind Daan Package) लेकर आया है. इस पैकेज में भारतीय रेल सेवा पितरों को मोक्ष दिलाने और दान-पुण्य करवाने में मदद करेगी. पितृपक्ष टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 17,410 रुपये है. इसके लिए आपको गोंदिया से ट्रेन पकड़ना होगा. इस पैकेज के दौरान आपको वाराणसी-बोधगया-गया ले जाया जाएगा. बता दें कि वाराणसी (काशी) की भूमि सदियों से हिंदुओं के लिए परम तीर्थ स्थान रही है. दुओं का मानना​है कि जो वाराणसी की भूमि पर मरने की कृपा करता है, वह जन्म और पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति प्राप्त करता है. माना जाता है कि वाराणसी में गंगा नश्वर लोगों के पापों को धोने की शक्ति रखती है. वहीं गया, फाल्गु नदी के किनारे एक पवित्र शहर है, जो भारतीय राज्य बिहार में बौद्ध और हिंदू तीर्थ स्थलों के लिए प्रसिद्ध है.

Exit mobile version