पीएम मोदी का देवघर दौरा : कैसी है सुरक्षा, कहां कितना वक्त बितायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 1.15 बजे देवघर एयरपोर्ट आयेंगे. यहां आने पर पीएम मोदी एयरपोर्ट के नये बिल्डिंग का अवलोकन करेंगे. पीएम एयरपोर्ट के समीप मंच पर 1:30 बजे पहुंचेंगे. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे मंच पर स्वागत भाषण देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 3:07 PM

पीएम मोदी का देवघर दौरा : कैसी है सुरक्षा, कहां कितना वक्त बितायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से दोपहर 1.15 बजे देवघर एयरपोर्ट आयेंगे. यहां आने पर पीएम मोदी एयरपोर्ट के नये बिल्डिंग का अवलोकन करेंगे. पीएम एयरपोर्ट के समीप मंच पर 1:30 बजे पहुंचेंगे.

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे मंच पर स्वागत भाषण देंगे. उसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन होगा. इस बीच प्रधानमंत्री देवघर-कोलकाता की पहली पैसेंजर फ्लाइट को हरी झंडी दिखाएंगे.

वहीं, विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जायेगा. अंत में प्रधानमंत्री 17 मिनट तक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. पीएम के साथ मंच पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन व देवघर विधायक नारायण दास रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version