बिहार को पीएम मोदी ने दी 14,258 करोड़ की सौगात, कहा- कृषि कानून 21वीं सदी के भारत की जरूरत
बिहार में कभी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इसी बीच सोमवार को एकबार फिर बिहार को कई सौगात दे रहे हैं. दरअसल, सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी राज्य का कई योजनाओं का तोहफा मिला. खास बात यह है कि प्रधानमंत्री ने ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का भी उद्घाटन किया. इसके तहत बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा से जोड़ा गया है. दरअसल, चुनावी साल में बिहार को योजनाओं की सौगात मिलती जा रही है. पहले भी पीएम मोदी ने कोसी महासेतु समेत दूसरी योजनाओं की सौगात बिहार को दी. बिहार में कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. आयोग ने कह दिया है कि बिहार में कभी भी चुनाव का ऐलान हो सकता है.
बिहार में कभी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इसी बीच पीएम मोदी सोमवार को एकबार फिर बिहार को कई सौगात दे रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी से राज्य को कई योजनाओं का तोहफा मिला है. पीएम ने ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का भी उद्घाटन किया. इसके तहत बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा से जोड़ा गया है. दरअसल, चुनावी साल में बिहार को योजनाओं की सौगात मिलती जा रही है. पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने कोसी महासेतु समेत दूसरी योजनाओं की सौगात बिहार को दी.
इन योजनाओं का शिलान्यास
-
गंगा नदी पर गांधी सेतु के समानांतर 14.5 किमी नए चार लेन पुल
-
49 किमी लंबी नरेनपुर-पूर्णिया खंड के चार लेन का चौड़ीकरण
-
एनएच 106 में कोसी नदी पर 28.93 किमी लंबे नए चार लेन पुल
-
47.23 किमी लंबी बख्तियारपुर-रजौली खंड का चार लेन चौड़ीकरण
-
विक्रमशिला सेतु के समानांतर 4.455 किमी लंबे नए चार लेन पुल
-
पटना रिंग रोड परियोजना में रामनगर-कन्हौली सड़क का छह लेन चौड़ीकरण
-
परारिया-मोहनिया सड़क का चार लेन चौड़ीकरण