Loading election data...

PM Modi ने पलामू में किया बड़ा ऐलान, कहा- मैं झारखंड को रोजगार उपलब्ध करवाना चाहता हूं

PM Modi ने कहा कि 2014 के बाद स्थिति में बदलाव आया है. अब पाकिस्तान दुनिया में जाकर रोता है कि भारत को रोका जाए. पीएम ने कहा कि 500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है. जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये आपके वोट की ताकत ही थी कि कि राम मंदिर बन पाया है.

By Abhishek Anand | May 4, 2024 2:06 PM
PM Modi Jharkhand visit: पलामू में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान- मैं यहां रोजगार उपलब्ध कराना चाहता हूं

PM Modi शनिवार 4 मई को झारखंड के पलामू में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोला कि जनता के एक-एक वोट से आतंकवाद पर रोक लगाने का काम किया. पीएम मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार पाकिस्तान के डोजियर भेजती थी लेकिन बीजेपी की सरकार पाकिस्तान के घर में घुस कर मारती है. पीएम ने कहा कि 2014 के बाद स्थिति में बदलाव आया है. अब पाकिस्तान दुनिया में जाकर रोता है कि भारत को रोका जाए. पीएम ने कहा कि 500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है. जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये आपके वोट की ताकत ही थी कि राम मंदिर बन पाया है. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि मैं झारखंड को रोजगार उपलब्ध करवाना चाहता हूं

Next Article

Exit mobile version