Covishield Vaccine: सर्टिफिकेट से PM Modi की तस्वीर हटाई गई

PM Modi: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक अहम जानकारी दी गई है. मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटाकर कोविड-19 वैक्सीन के लिए CoWIN प्रमाणपत्रों में एक बदलाव किया गया है.

By Abhishek Anand | May 2, 2024 5:02 PM
Covishield Vaccine: कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट से हटाई गई पीएम मोदी की तस्वीर? जानें क्या है मामला?

PM Modi:कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर जहां एक ओर देश में बहस छिड़ी हुई है. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक अहम जानकारी दी गई है. मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को हटाकर कोविड-19 वैक्सीन के लिए CoWIN प्रमाणपत्रों में एक बदलाव किया गया है. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स ने द हिंदू की रिपोर्ट का हवाला देते हुए खबर प्रकाशित की है. पहले इस सर्टिफिकेट में पीएम मोदी की तस्वीर के साथ कोरोनोवायरस को हराने की सामूहिक संकल्प की बात लिखी नजर आती थी. जैसे एक साथ मिलकर भारत COVID-19 को हराने का काम करेगा. आपको बता दें कि फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन का साइड इफेक्ट होने की बात स्वीकार करने के बाद देश के लोगों की चिंता बढ़ चुकी है.

कंपनी की ओर से कहा गया है कि कोविशील्ड का वैक्सीन लेनेवालों को थ्रोम्बोसिस विद थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम (टीटीएस) का खतरा होने के चांस हैं. इसमें खून का थक्का बनने की वजह से ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक हो सकता है. हालांकि, विशेषज्ञ डॉक्टरों की मानें तो कंपनी के इस बयान से घबराने की जरूरत लोगों को नहीं है. केवल लोगो को सावधान रहने की जरूरत है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ यूजर की प्रतिक्रिया मामले को लेकर आ रही है. एक एक्स यूजर ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी अब कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट पर नजर नहीं आएंगे. मैंने बस चेक करने के लिए डाउनलोड किया है… उनकी तस्वीर नजर नहीं आ रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि हां, मैंने अभी चेक किया और पीएम मोदी की तस्वीर गायब नजर आई. उनकी तस्वीर की जगह केवल क्यूआर कोड दिख रहा है.

Exit mobile version