Jharkhand : दुमका में बोले पीएम मोदी, आज नोटों के पहाड़ से हो रही झारखंड की चर्चा

झारखंड में पीएम मोदी ने दुमका में विपक्ष पर निशाना साधा. वह कहते हैं कि झारखंड की पहचान आज सुंदर पहाड़ों से नहीं बल्कि नोटों के पहाड़ से हो रही है.

By Raj Lakshmi | May 28, 2024 2:56 PM
an image

पूरे देश में लोकसभा चुनाव का शोर सुनाई दे रहा है. 1 जून को अंतिम चरण का मतदान होना है. इसे लेकर दोनों ही दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कोई भी प्रचार प्रसार में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहता है. यही वजह है कि ताबड़तोड़ रैलियों और रोड शो का दौर जारी है. इसी बीच झारखंड के अंतिम चरण में बची 4 सीटों पर प्रचार करने के लिए पीएम मोदी दुमका पहुंचे. दुमका में पीएम मोदी ने विपक्ष पर सीधे तौर पर निशाना साधा. कई तरह की बातें कही हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आज झारखंड की पहचान पूरे देश में इसके खूबसूरत पहाड़ों के कारण नहीं बल्कि नोटों के पहाड़ के कारण हो रही है. वह आगे कहते हैं कि क्या आपको पता हैं ये नोटों के पहाड़ किसके पैसे से हैं. ये जमीन घोटाले के हैं, टेंडर घोटाले के हैं. उन्होंने जेएमएम और कांग्रेस पर सीधे तौर पर निशाना साधा है.

Exit mobile version