International Yoga Day 2021 पर निरोग शरीर का मंत्र, दुनिया के सबसे पहले योगी को जानते हैं?

International Yoga Day 2021: दुनियाभर में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. हर साल बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन करके योग की महत्ता को बताया जाता है. पिछले दो सालों से कोरोना संकट के बीच योग दिवस आयोजित किया जा रहा है. लोग वर्चुअली इसमें शामिल भी होते हैं और योगासन भी करते हैं. इस साल भी ज्यादा से ज्यादा डिजिटल, वर्चुअल और इलेक्ट्रॉनिक मंचों से ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2021 9:32 PM

International Yoga Day 2021 पर जानिए कौन हैं दुनिया के सबसे पहले योगी? | Prabhat Khabar

International Yoga Day 2021: दुनियाभर में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. हर साल बड़े पैमाने पर सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन करके योग की महत्ता को बताया जाता है. पिछले दो सालों से कोरोना संकट के बीच योग दिवस आयोजित किया जा रहा है. लोग वर्चुअली इसमें शामिल भी होते हैं और योगासन भी करते हैं. इस साल भी ज्यादा से ज्यादा डिजिटल, वर्चुअल और इलेक्ट्रॉनिक मंचों से ही कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस बार भी पीएम नरेंद्र मोदी योग का महत्व समझाने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से देश को संबोधित करेंगे. उनके संबोधन को 21 जून की सुबह 6.30 बजे से दूरदर्शन समेत दूसरे प्लेटफार्म पर दिखाया जाएगा.

Exit mobile version