अटल रोहतांग टनल मुख्य द्वार घोड़े के नाल जैसा दिखता है. टनल सिंगल ट्यूब लेन वाली है. टनल 10.5 मीटर चौड़ी है. मेन टनल के भीतर 3.6x 2.25 मीटर की फायरप्रूफ इमर्जेंसी इग्रेस टनल बनाई गई है. टनल 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है. दावा है कि अटल रोहतांग टनल दुनिया का सबसे ऊंचा और लंबा टनल है. इसे बनाने में पूरे 10 साल लगे हैं. टनल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जमाने में बनना शुरू हुआ था. इस टनल के जरिए रोजाना 3 हजार कारें और 1500 ट्रक गुजर सकते हैं.
Posted By- Suraj Kumar Thakur